न्यूज़ 360

VIDEO अखिलेश की दुआ सलाम, प्रियंका की राम-राम: जब चुनाव प्रचार करते अखिलेश-जयंत के विजय रथ का आमना-सामना हो गया प्रियंका गांधी के क़ाफ़िले से, फिर ऐसा हुआ कि…

Share now

UP ASSEMBLY ELECTION 2022: यूं तो सियासी दलों में अक्सर जुबानी जंग का माहौल ही रहता है लेकिन कई बार तहज़ीब की ऐसी तस्वीरें भी नुमाया हो जाया करती हैं कि राजनीतिक में परस्पर कड़वाहट कम करने का इशारा करती हैं। गुरुवार शाम को यूपी चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसी ही तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर है सपा नेता अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने होने की।


हुआ यूं कि गुरुवार शाम को बुलंदशहर के जहांगीराबाद के नेहरू चौक पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी विजय रथ से गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। सामने से कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी अपने प्रचार क़ाफ़िले के साथ पहुंच जाती हैं। अखिलेश-जयंत और प्रियंका आमने सामने होते हैं तो एक-दूसरे से दुआ-सलाम और राम-राम भी हो जाती है।

अखिलेश और जयंत अपने विजय रथ पर सवार थे और प्रियंका गांधी भी अपनी गाड़ी की छत पर बैठी थी। वायरल वीडियो में तीनों नेता इशारों इशारों में एक-दूसरे का हालचाल लेते नजर आ रहे हैं, अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। दूर से दुआ-सलाम के बाद अखिलेश-जयंत विजय रथ लेकर आगे बढ़ गए और प्रियंका गांधी का क़ाफ़िला भी चौराहा पार कर आगे बढ़ गया। लेकिन जब तीनों नेताओं में दुआ सलाम हुई तो सपा-रालोद और कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित होकर जमकर अपने अपने दल के लिए नारेबाज़ी करने लगे।


बाद में अखिलेश यादव ने एक तस्वीर ट्विट कर लिखा.’एक दुआ-सलाम – तहज़ीब को नाम।’


तो वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्विट कर लिखा.’ हमारी भी आपको राम राम।’

ज्ञात हो कि यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण की वोटिंग पश्चिमी यूपी से ही शुरू हो रही है। सात चरणों में चलने वाला यूपी का चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च. और 7 मार्च की वोटिंग के साथ संपन्न होगा। जबकि 10 मार्च को यूपी सहित पांच राज्यों के नतीजे आएंगे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!