
देहरादून: पहले कोरोना की मार अब ‘बेईमान’ मौसम ने थामा चुनाव प्रचार! जी हाँ, कोरोना के चलते बड़ी रैलियों पर 11 फरवरी तक रोक लगी हुई है, तो भाजपा पीएम मोदी की वर्चुअल रैली से माहौल बनाना चाह रही थी। लेकिन आज अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के तहत आने वाली 14 विधानसभा सीटों के लिए होने वाली पीएम मोदी की वर्चुअल रैली स्थगित कर दी गई है।
उधर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल यूएसनगर जिले की किच्छा और हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट पर वर्चुअल जनसभा सम्बोधित करेंगे। जाहिर इन दोनों सीटों से जहां राहुल गांधी किसानों,दलित और अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे, वहीं मोदी सरकार पर कृषि बिलों के बहाने हमला भी बोलेंगे। शाम को राहुल गांधी हरकी पैड़ी पर गंगा आरती भी करेंगे। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के दौरे के तीसरे दिन राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
उधर, बारिश और बर्फ़बारी के चलते भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की आज होने वाली वर्चुअल जन चौपाल (Virtual Jan Chaupal) स्थगित करनी पड़ी है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते संगठन स्तर पर पीएम की वर्चुअल रैली स्थगित करने का फैसला किया गया है।
दरअसल पीएम मोदी पांचों लोकसभा सीटों पर एक-एक वर्चुअल जन चौपाल करने वाले थे और इसकी शुरूआत आज अल्मोड़ा लोकसभा सीट की 14 विधानसभा सीटों से होनी थी।
अब पीएम छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल, आठ को टिहरी, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल लोकसभा सीट के तहत वाली विधानसभा सीटों के लिए वर्चुअल जन चौपाल लगाएंगे। अब मौसम को देखकर कार्यक्रम तय होगा।
संतोष परख रहे चुनाव तैयारियां

कोरोना और मौसम की बाधा के चलते भाजपा के चुनाव अभियान में तेजी नहीं दिख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने हरिद्वार जिले की सीटों पर चल रहे चुनाव अभियान की समीक्षा की है, आज वे देहरादून जिले की सीटों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बीएल संतोष ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव का दावा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने दावा किया है कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता को पूरी तरह निराश किया है। यादव ने कहा कि आज कांग्रेस प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ रही है और हम 50 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं।