- 20 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आ रहे
- जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट प्रोग्राम हुए तय
- बीजेपी के चुनाव अभियान को देंगे धार, धामी सरकार के कामकाज की टटोलेंगे नब्ज
- कुमाऊं पर बीजेपी का खास फोकस, नड्डा देवभूमि दौरे मे सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचकर धामी की ताजपोशी से कुमाऊं में असर का फीडबैक लेंगे
देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केन्द्र में मंत्री बनाकर बीजेपी कुरुक्षेत्र 2022 में कुमाऊं में मजबूत क़िलेबंदी का दांव खेल चुकी है। अब इसका फीडबैक लेने खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुँच रहे हैं। दरअसल बीजेपी ने त्रिवेंद्र-तीरथ के रूप में दो-दो सीएम और केन्द्र में रमेश पोखरियाल निशंक को काबिना बनाकर अब तक गढ़वाल को ख़ासा तवज्जो दी लेकिन अब पार्टी ने 2022 बैटल जीतने को रणनीति पूरी तरह से बदल डाली है। अब कुरुक्षेत्र 2022 फतह करने को फोकस कुमाऊं पर किया गया है। दूसरा कांग्रेस नेता हरीश रावत की घेराबंदी भी घर में ही करने की रणनीति पर बीजेपी चल रही है। इसी कड़ी में पहले रामनगर में चिन्तन शिविर और हाल में प्रदेश प्रभारी का दो दिवसीय कुमाऊं दौरा और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हल्द्वानी पहुंच रहे। संदेश साफ है बीजेपी कुमाऊं को साधकर 2022 में नई सियासी ताकत पाने को आतुर है।
जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
20 अगस्त को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से लेकर हल्द्वानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी।
करीब 12:30 बजे जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुंचेंगे
12:30 बजे से 1 बजे तक हल्द्वानी में अल्प विश्राम
1 बजे से 2 बजे तक भोजन अवकाश
पहली बैठक: 2 बजे से 3 बजे तक जेपी नड्डा हल्द्वानी में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे
दूसरी बैठक: 3:15 बजे से 4:15 बजे तक विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ बैठक
तीसरी बैठक: शाम 4:30 से 5:30 तक सभी मोर्चा पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स के साथ संवाद
चौथी बैठक: 5:45 से 7:00 तक सभी मंत्रियों और समितियों के साथ बैठक
जेपी नड्डा के दौरे का दूसरा दिन
पांचवी बैठक: 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम
छठवीं बैठक: 11:30 से 12:30 तक मंडल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे शिरकत
सातवीं बैठक: जेपी नड्डा 12:45 से 1:45 तक बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे
आठवीं बैठक: आखिरी बैठक 2:30 से 4:00 तक नड्डा टोली बैठक में शिरकत कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे में आठ अलग-अलग बैठकों में शामिल होने के बाद 21 अगस्त को शाम 4:00 बजे हल्द्वानी से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। देहरादून से बाहर निकलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हल्द्वानी में बैठक कर कुमाऊं को लेकर बीजेपी नेतृत्व की रणनीति के संकेत दिए हैं। उधर कांग्रेस भी हरदा, तीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों के जरिए कुमाऊं पर अपनी क़िलेबंदी का संकेत दे रही है लेकिन धामी की धमक और पार्टी की रणनीति को लेकर नड्डा का दौरा 2022 को लेकर ख़ासा अहमियत रखता है।