न्यूज़ 360

नैनीताल हाईकोर्ट से मैक्स कॉरपोरेट को अंतरिम राहत, गिरफ़्तारी पर रोक, जानना नहीं चाहेंगे मैक्स प्रबंधकों का सत्ता में रसूख़, जान लीजिए ताकि सनद रहे कि स्वास्थ्य विभाग की ना पर मेला स्वास्थ्य की हाँ कैसे भारी पड़ी होगी

Share now

नैनीताल/ देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार महाकुंभ कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े की आरोपी मैक्स कॉरपोरेट को फ़ौरी राहत दी है। नैनीताल हाइकोर्ट की एकल पीठ ने मैक्स कॉरपोरेट संचालक की गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए घोटाले की जांच में सहयोग करने के आदेश दिये हैं। मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ संचालकों को 25 जून को एसआईटी जांच अधिकारियों के सामने पेश होना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग के नाम पर लाखों फ़र्ज़ी जांच रिपोर्ट बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद मैक्स कॉरपोरेट, नालवा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, डॉ लाल चंदानी लैब्स लिमिटेड
के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,468, 471, 188, 120B, 269 तथा 270 और आपदा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सीएमओ द्वारा दायर की गई FIR को खारिज कराने के लिए मैक्स कॉर्पोरेट और डॉ लाल चंदानी लैब हाईकोर्ट पहुँची थी। बुधवार को इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नारायण सिंह धनिक की सिंगल बेंच ने सुप्रीम कोेर्ट द्वारा दिए अरनेश कुमार बनाम बिहार सरकार फैसले को आधार मानते हुए मैक्स कॉरपोरेट के प्रबंधक/संचालक की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। पुलिस को गिरफ़्तारी से पहले नोटिस देना होगा।
मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ के अधिवक्ता डॉ कार्तिकेय हरि गुप्ता ने ये कहा है:-

YouTube player
मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ के अधिवक्ता डॉ कार्तिकेय हरि गुप्ता

दरअसल मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ को हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने ठेका देने से इंकार कर दिया था लेकिन मेला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 26 मार्च को इस फ़र्म को ठेका दे दिया जाता है।

शरत पंत मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ में पार्टनर है जिसकी प्रबंधक उनकी पत्नी मलिका पंत है।
वैसे ऐसे सवाल ज़ेहन में उठ रहे हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें कुछ मदद कर सकती हैं! शरत पंत ही वो शख़्स है जो मैक्स कॉरपोरेट का कर्ताधर्ता है और उसका जलवा देखना हो तो फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीरें मददगार साबित होंगी। डबल इंजन में देहरादून से लेकर दिल्ली तक कोई ऐसा ठिकाना नहीं जहाँ शरत पंत का आना जाना नहीं। फिर स्वास्थ्य विभाग का ठेका देने से इंकार कहां मैक्स को काम दिलाने से रोक सकता था भला!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!