न्यूज़ 360

यूपी के लखीमपुर में किसानों को कुचलने पर उत्तराखंड में भी उबाल, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव देंगे गिरफ़्तारी हरदा का मौन उपवास

Share now

देहरादून/ रुद्रपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी सो कुचलने के मामले में उत्तराखंड के किसानों में भी उबाल है। खासकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में किसानों मे गुस्सा दिख रहा है। उधर मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को बीच रास्ते पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

लहुलूहान लखीमपुर, मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचले किसान : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज, प्रियंका गांधी हिरासत में, टिकैत की पांच माँगें

उत्तरप्रदेश में किसानों को कुचलने के मामले में उत्तराखंड कांग्रेस भी आज जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएगी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेन्द्र यादव ने राज्य के तमाम नेताओं से अपील की बै कि आज सभी नेता-कार्यकर्ता योगी सरकार और प्रशासन के रवैये के खिलृ काली पट्टी बाँधकर और मौनव्रत रखते हुए एक बजे अपने-अपने जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से गिरफ़्तारी दें। देवेन्द्र यादव ने कहा कि वे खुद आज रुद्रपुर पहुँचकर गिरफ़्तारी देंगे।
पढ़िए प्रभारी देवेन्द्र यादव ने क्या लिखा हूबहू:-

लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के नरसंहार एवं उसके बाद प्रशासन के रवैये के खिलाफ मेरी Indian National Congress Uttarakhand के सभी नेताओं एवं सभी कार्यकर्ताओं से अपील काली पट्टी पहन एवं मौन व्रत धारण कर आज दोपहर 1 बजे जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर शांति के साथ अपनी गिरफ्तारी दें, क्योंकि हम अन्याय के ख़िलाफ़ खड़ना और लड़ना जानते हैं। मैं भी रुद्रपुर पहुंच कर गिरफ्तारी दूंगा।
देवेंद्र यादव
प्रभारी, उत्तराखंड कांग्रेस

वहीं कांग्रेस कैंपेन कमेटी चीफ और पूर्व सीएम हरदा ने सुबह नौ बजे से 10 बजे तक मौन उपवास किया है। हरदा ने मोदी सरकार पर कृ्षि क़ानूनों को लेकर हमला बोला है।


यहाँ पढ़िए हरीश रावत ने क्या कहा हूबहू:-

लखीमपुरखीरी में 3 #किसानविरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाना, उन पर गोली चलाना, लोगों को कुचलकर के मार देना एक अत्यधिक गंभीर वीभत्स और चिंताजनक घटना है और ये कुचलने वाला व्यक्ति और कोई नहीं है, #भारतसरकार के मंत्री का बेटा है, सत्ता का अहंकार। 3 #कानूनों के विरोध में सारा देश खड़ा, मगर कानून वापस नहीं लेंगे। किसान कह रहे हैं हम बर्बाद हो जाएंगे। खेती और किसानी, हमारे परिवार सब बर्बाद हो जाएंगे। मगर सत्ता कहती है कि नहीं इसी में तुम्हारी भलाई है और अब किसान आवाज उठा रहे हैं तो उनके ऊपर सत्ता अपनी गाड़ियां चढ़ाकर के उनको कुचल रही है। पहले कानून से #किसानों को कुचला और अब किसान संघर्ष के लिए खड़ा है तो अब उसकी आवाज को पुलिस के बल पर कुचलना चाहते हैं और यदि पुलिस के बल पर न कुचल सकें तो गाड़ियों व ट्रकों से जो भी साधन मिले उनसे कुचल दो। मगर एक बात याद रखना भारत का किसान आत्मबल का धनी किसान है, वो प्राण देगा मगर झुकेगा नहीं और हम, सारा प्रतिपक्ष, कांग्रेस पार्टी, #राहुलगांधी जी, #प्रियंकागांधी जी, सब लोग किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं। मैं, दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूंँ और वो शहीद हैं, उन शहीदों के परिवारों को मैं अपनी भावभीनी संवेदनाएं प्रेषित करता हूंँ। मैं, कल दिनांक- 4 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक 1 घंटे “#मौनउपवास” पर बैठूंगा एवं दिवंगत हुये किसानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दूंगा।

kisan

india #UttarPradesh

लखीमपुर खीरी में मौत का तांडव, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप, छह की मौत, भीड़ ने फूंकी गाड़ियां

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!