Lumpy skin disease in animals: राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बाद अब पशुओं में पाई जा रही लंपी बीमारी की एंट्री हो गई है। हरिद्वार जिले में लंपी बीमारी से 35 पशुओं की मौत हो चुकी है जिसके बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार को राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक बुलाकर समस्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने और इसकी रोकथाम के निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल हरिद्वार जिले में लंपी बीमारी का प्रकोप दिखने लगा है, जहां 35 पशुओं की मौत हो गई और पांच सौ के करीब पशुओं का कैंप लगाकर इलाज किया गया है। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने यूपी, हरियाणा और दूसरे राज्यों की सीमाओं के आसपास के गांवों में तेजी से टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पशुपालन सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, पशुपालन निदेशक डॉ प्रेम कुमार, संयुक्त निदेशक रोग नियंत्रण डॉ देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।