Maharashtra Political Crisis at climax: शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुए सियासी ड्रामे का लगता है अब क्लाइमेक्स करीब आ चुका है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कल तक फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया है जिसकी डेडलाइन गुरुवार शाम 5 बजे तय कर दी गई है। इसी के साथ शिवसेना का एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाला बागी गुट गुवाहाटी से निकलकर गोवा पहुंच रहा है, जहां होटल ताज कन्वेंशन में 71 कमरे बुक हो चुके हैं। फ्लोर टेस्ट कल होगा तब बागी विधायक सीधे मुम्बई विधानसभा पहुंचेंगे।
उधर राज्यपाल कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की अर्जी पर आज शाम 5 बजे सुनवाई का फैसला किया है। जबकि भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने पार्टी विधायकों की आज 5 बजे बैठक बुला ली है।
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि जब 12 विधायकों के निलंबन का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तब राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाकर गलत कर रहे हैं और इसके लिए उन पर पर्दे के पीछे से कहीं से दबाव पड़ा होगा।
जबकि महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि भाजपा और शिवसेना के बागी गुट में सरकार के फार्मूले पर होमवर्क हो चुका है। इसके तहत एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम, 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्रियों का आफर दिया गया है।