Vice President Election 2022: Jagdeep Dhankhar versus Margret Alva उपराष्ट्रपति पद पर भाजपा-एनडीए उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम के ऐलान के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है।
उत्तराखंड सहित चार राज्यों की राज्यपाल रहीं मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विपक्षी दलों ने अपना उम्मीदवार बनाया है। रविवार को विपक्षी दलों की बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया। 80 वर्षीय अल्वा मूलत: कर्नाटक के मैंगलुरु की रहने वाली हैं।
अल्वा उत्तराखंड के अलावा राजस्थान, गुजरात और गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं। मार्गरेट अल्वा गांधी परिवार की करीबी रही हैं और राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। 2008 में अल्वा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें महासचिव पद से हटा दिया गया था।
हालाँकि बाद में गांधी परिवार से करीबी रिश्तों के चलते उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल बनाकर भेज दिया गया था।
दरअसल विपक्ष के लिए राष्ट्रपति चुनाव की मुश्किल लड़ाई के मुकाबले उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत असंभव है क्योंकि संसद के दोनों सदनों में भाजपा को अपने बूते जीत लायक बहुमत हासिल है।