नैनीताल: हरिद्वार की ज्लालापुर सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की बीजेपी नेत्री से दु्ष्कर्म मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी विधायक पर हरिद्वार की निचली कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हो चुकी है और अब गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही जिस पर रोक लगाने को सुरेश राठौर हाईकोर्ट की शरण में चले गए हैं। मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बीजेपी विधायक पर एक पार्टी नेत्री द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उससे पहले विधायक ने बीजेपी महिला नेत्री और उनके पति व अन्य पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में हरिद्वार की निचली अदालत के आदेश पर पुलिस को विधायक के ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज करनी पड़ी है। विधायक का आरोप है कि उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की साज़िश है जबकि महिला की तरफ़ से दावा किया जा रहा है उसका विधायक के घर आना-जाना था और उसी दौरान विधायक ने रेप किया जिसके सबूत भी मौजूद हैं। हरिद्वार में चर्चा है कि विधायक का कोई वीडियो भी इस मामले में बना हुआ है।
ज़ाहिर है चुनावी साल है और पहले द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर ‘मीटू’ कांड के आरोप और उससे पहले संजय कुमार मीटू कांड और अब पार्टी सुरेश राठौर पर लगे रेप के आरोप बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे हैं।