Punjab’s private varsity Chandigarh University MMS case: पंजाब के माेहाली स्थित प्राइवेट विवि Chandigarh University में छात्राओं के MMS कांड में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ।आरोप है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं के नहाने के वीडियो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रह रहे अपने बॉयफ़्रेंड को भेज दिए। कुछ लड़कियों ने हॉस्टल वॉर्डन से शिकायत की थी कि आरोपी छात्रा इन आपत्तिजनक वीडियो के बदले पैसे भी मांग रही थी। छात्राओं की शिकायत के बाद इस मामले का भांडा फूटा और लड़की से पूछताछ की तो उसने अपने बॉयफ़्रेंड को वीडियो भेजने की बात क़बूल ली जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
हालाँकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से दावा किया गया है कि आरोपी छात्रा ने अन्य लड़कियों का नहीं बल्कि अपना खुद का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ़्रेंड को भेजा था। दरअसल इससे पहले मोहाली पुलिस भी यह दावा कर चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी है और बताया जा रहा है कि घटना का खुलासा होने के बाद कुछ लड़कियों की तबियत भी बिगड़ गई जिसके बाद उनको उपचार दिया गया है। यह अफ़वाह है या कुछ सच्चाई कि MMS कांड का खुलासा होने के बाद लड़कियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बातें भी की जा रही हैं लेकिन विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन ने इसे खारिज किया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने MMS कांड की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए हैं।
अब इस पूरे मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बड़ी बात कही है। चैरिटी और कोरोना में अनेक लोगों को घर पहुँचाने में मददगार बने सोनू सूद ने कहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में वे खुद पीड़ित बहनों यानी आपतिजनक वीडियो कांड की शिकार बनी छात्राओं के साथ खड़े हैं। सोनू सूद ने कहा है कि बाकी लोगों को भी इस मामले में जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। रील लाइफ की बजाय रियल लाइफ के हीरो के रूप में सोनू सूद ने अपील की,’मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से पेश आएं। यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और खुद को जिम्मेदार समाज के रूप में पेश करें। यह समय हमारे लिए कसौटी पर खरे उतरने का है न कि पीड़ित छात्राओं के लिए।’
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नाम न छापने की शर्त पर कुछ पीड़ित छात्राओं ने दावा किया है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल में नहाने के दौरान बाथरूम में 55 से 60 छात्राओं का आरोपी छात्रा द्वारा वीडियो बनाया गया। लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद हंगामा बढ़ता देख छात्रा और उसके बॉयफ़्रेंड ने सारे वीडियो डिलीट कर दिए। हालांकि जैसा की ऊपर कहा गया यूनिवर्सिटी और पुलिस इन दावों की पुष्टि न करते हुए जांच की बात कह रही है।