
- अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री के तौर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जैसा अहम विभाग, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर करेंगे काम।
Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद को मंत्रालयों की जिम्मेदारी दे दी है। Modi 3.0 में कैबिनेट के कोर मंत्रालयों में पिछली सरकार के मंत्रियों पर ही भरोसा जताया गया। राजनाथ सिंह को फिर रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह व सहकारिता, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,निर्मला सीतारमन को वित्त, अश्विनी वैष्णव को रेल के साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि पीयूष गोयल को इंडस्ट्री तथा धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय फिर दिया गया है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि के साथ ग्रामीण विकास सहित कई अहम विभाग दिए गए हैं। जबकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा के साथ आवास व शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय दिए गए हैं।
मोदी मंत्रिपरिषद में किसे क्या दायित्व मिला यहां देखिए पूरी लिस्ट :




