ऋषिकेश: उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव किस तरह कोविड सुपर स्प्रेडर साबित हुए है इसका जीता जागता सबूत है लगातार कोरोना से दम तोड़ते मरीज। मंगलवार को मोदी सरकार में मंत्री डॉ संजीव बालियान के ताऊ के बेटे (तहेरे भाई) जितेंद्र बालियान की मौत हो गई। जितेंद्र बालियान पंचायत चुनाव में कुटबी गांव के ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे। बताया जा रहा है कि जितेंद्र बालियान और उनके भाई राहुल बालियान पंचायत चुनावों के समय कोविड पॉजीटिव हो गए थे। दोनों का इलाज एम्स में चल रहा था लेकिन आज सुबह जितेंद्र की मृत्यु हो गई जबकि राहुल बालियान वेंटिलेटर पर है और हालत नाज़ुक बनी हुई है।
ग़ौरतलब है कि अप्रैल में हुए यूपी पंचायत चुनाव में डेढ़ हजार से ज्यादा शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मौत होने की सूची उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी की है। पश्चिमी यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर पंचायत चुनाव के बाद और बढ़ गया है।