Murder in Mumbai, Hindu wife refused to wear Burqa Muslim husband slits her throat: मुंबई में एक मुस्लिम युवक ने बुर्का पहनने से इंकार करने पर अपनी हिंदू पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। तीन साल पहले रूपाली ने अपने घरवालों से बगावत कर जब इकबाल शेख से शादी को थी तब उसे जरा भी अहसास नहीं रहा होगा कि मुस्लिम रीति रिवाज न मानने और बुर्का न पहनने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। मुंबई में हुए इस हैवानियत भरे हत्याकांड ने सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
मामला यह है कि मुंबई में इकबाल महमूद शेख नामक शख्स ने सिर्फ इस बात पर अपनी हिंदू पत्नी रूपाली की गला रेतकर हत्या कर दी कि वह बुर्का पहनने और मुस्लिम रीति रिवाज मानने से इंकार कर रही थी। दरअसल तीन साल पहले रूपाली ने इकबाल से अंतरधार्मिक (Inter religion) विवाह किया था लेकिन जल्दी ही दोनों में बुर्का और मुस्लिम रीति रिवाज मानने न मानने को लेकर विवाद होने लगा जिसके बाद 6 महीने से रूपाली इकबाल से अलग रहने लगी थी। रूपाली इकबाल से तलाक भी लेना चाह रही थी।
सोमवार को रात्रि 10 बजे इकबाल अलग रह रही रूपाली के घर पहुंचा और तलाक न लेने और बुर्का पहनने से लेकर मुस्लिम रीति रिवाज मानने को मनाने लगा लेकिन जब रूपाली ने ये शर्ते मानने से इंकार कर दिया और इस दौरान दोनों में तलाक़ लेने को लेकर बहस होने लगी तो इकबाल ने रूपाली को घर से गली में खींचकर सरेराह चाकुओं से हमला कर गला रेत दिया।
वारदात के बाद फरार हो गए इकबाल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली इकबाल की दूसरी पत्नी थी। इकबाल ने पहली पत्नी को बच्चे नहीं होने पर तलाक दे दिया था।