न्यूज़ 360

Diwali से पहले देश में कोरोना के दो नए संक्रामक वैरिएंट की दस्तक, रणदीप गुलेरिया ने दी ये चेतावनी

Share now

Covid 19 cases rising threat in India: देश में दीवाली यानी त्यौहार का मौसम है लेकिन इसी दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 1946 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मणिपुर और जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में नए मामले बढ़े हैं।

इसी बीच गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में Omicron के सब वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने दस्तक दे दी है। AIIMS Delhi के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria, Former Director AIIMS Delhi) ने तेजी से फैल रहे Omicron के इस सब वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है,” नए वैरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है। लिहाजा इस नए कोविड 19 के तेजी से फैलने वाले इस Omicron वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए बेहद सावधान रहने के दरकार है। पहले वैक्सीन नहीं थी लेकिन अब वैक्सीनेशन के कारण इस वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा हो चुकी है, यह राहत की बात है।”

एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया/photo PTI


बावजूद वैक्सीनेशन के एम्स दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर गुलेरिया के मुताबिक कोरोना का ये नया वैरिएंट उन लोगों खासकर बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है जिन लोगों को किसी बीमारी का खतरा है और अगर वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं। इससे बचने को मास्क लगाना चाहिए ताकि बुजुर्गों और किसी तरह की बीमारी के जोखिम वाले लोगों में इस वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

ज्ञात हो कि मंगलवार को देश में Covid 19 के BQ.1 वैरिएंट का पहला वैरिएंट का पहला केस महाराष्ट्र में मिला था। यह Omicron का सब वैरिएंट ही है और तीसरी लहर का संक्रमण इसी के जरिए देश में फैला था। महाराष्ट्र में ही XBB वैरिएंट का पहला केस सामने आया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!