Assembly Election Results 2023: North East के चुनावी राज्यों- त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजों ने बीजेपी की बांछें खिला दी हैं। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद आज रात्रि दिल्ली स्थित बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर तीखा निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी जीत से घबराए कुछ कट्टर विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी।’ प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षियों पर व्यंग्य कसते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछ लिया कि नॉर्थ-ईस्ट के नतीजों के बाद टीवी चैनलों पर ईवीएम को गाली पड़नी शुरू हुई या नहीं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”हम एक नई दिशा पर चल पड़ा नॉर्थ-ईस्ट देख रहे हैं। यह दिलों की दूरियां समाप्त होने का ही नहीं, बल्कि नई सोच का प्रतीक है। अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। यह इतिहास रचे जाने का समय है। मैं नॉर्थ-ईस्ट की समृद्धि और विकास का समय देख रहा हूं।”
मोदी ने आगे कहा,”कुछ दिन पहले मैं जब वहां गया तो किसी ने कहा कि मोदी जी आपको अपनी हाफ सेंचुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैंने पूछा कि कैसी हाफ सेंचुरी तब उन्होंने बताया कि आप जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 50 बार से अधिक बार नॉर्थ-ईस्ट की विजिट कर चुके हैं।”
नॉर्थ ईस्ट में जीत के बाद नमो स्पीच की खास बातें
पीएम ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा- ये नॉर्थ-ईस्ट की देशभक्ति का सम्मान है।
पीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है इसलिए वहां के कार्यकर्ता विशेष अभिनंदन के हकदार हैं।
मोदी ने कहा कि केंद्र की राजनीति में नॉर्थ-ईस्ट को महत्व मिलता है तो हमारे कुछ विशेष शुभचिंतकों के पेट में दर्द होता है।
पहले जो दूरदृष्टा होते थे वह आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचते थे और अब राजनेता सोचते हैं उनकी तस्वीर छपेगी या नहीं।
मोदी ने कहा कि हम सबसे कठिन चीजों को हल करने के लिए कठिन से कठिन मेहनत करते हैं और समाधान के जो भी रास्ते मिले उन पर चलते हैं।
पीएम ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी नॉर्थ-ईस्ट के हजारों गांवों में बिजली भी नहीं पहुंची थी। अब बिजली, नल से जल और गैस उपलब्ध है।
पीएम ने कहा कि नगालैंड में पहली बार महिला उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
मोदी ने कहा कि विपक्षी जहां हमारी कब्र खोदने की ख्वाहिश करते हैं, वहां कमल खिलता जा रहा है।
पीएम ने कहा,”कुछ कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी, देश कह रहा है मत जा मोदी।”
पीएम ने कहा कि कांग्रेस कह रही है ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे इतना मायने नहीं रखते। जब दिल में ही जोड़ने की भावना न हो तो ऐसे बोल निकलते हैं।
पीएम ने कहा कि बीजेपी को बनिया पार्टी कहा गया, मिडिल क्लास की पार्टी कहा गया, लेकिन हमने उन सभी मिथकों को तोड़ दिया।
पीएम ने कहा कि हमने गुजरात चुनाव में भी देखा है कि कैसे आदिवासी पट्टी में भी बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली।
पीएम ने अल्पसंख्यकों के समर्थन को स्वीकारते हुए कहा कि हमें माइनॉरिटी के खिलाफ बताया गया। यह भ्रम गोवा के भाइयों ने तोड़ा।
जाहिर है पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों ने जहां मोदी मैजिक और बीजेपी के अपराजेय चुनावी मशीन होने के दावे में नया दम भरा है, वहीं इन नतीजों ने ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस की बेदहाल स्थिति की कहानी फिर दोहरा दी है। त्रिपुरा और नगालैंड में जहां बीजेपी अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ पूर्ण बहुमत पाने में सफल रही है, वहीं मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन पूरे आसार हैं कि 2018 की तर्ज पर बीजेपी और यूडीपी के साथ मिलकर ही सरकार बनाएगी। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने दावा भी ठोक दिया है कि मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार गठन में सहयोग मांगा है।