दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ओमीक्रॉन विस्फोट हुआ है। आज अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 198 मामले सामने आए जिसमें 190 केस अकेले मुंबई में मिले हैं। इसकी के साथ देश में ओमीक्रॉन पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 1002 पर पहुंच गया है और महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे एक 52 वर्षीय ओमीक्रॉन पॉजीटिव मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
अगर मुंबई की बात करें तो गुरुवार को यहां 3671 नए कोरोना पॉजीटिव मिले जिसमें 190 ओमीक्रॉन पॉजीटिव थे। मुंबई में कोरोना की रफ्तार खौफ पैदा कर रही है। यहां मंगलवार को 1377 नए केस आए थे जबकि बुधवार को नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2510 हो गया था। लेकिन गुरुवार को 46 फीसदी ज्यादा नए केस मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट 8.48 फीसदी है। जबकि पूरे महाराष्ट्र में 5368 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं और आज आए 198 नए ओमीक्रॉन मरीजों के साथ कुल संख्या 450 हो गई है।
बात अगर दिल्ली की करें तो गुरुवार को दिल्ली में 1313 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जो 26 मई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। आज दिल्ली में 25 ओमीक्रॉन संक्रमित हैं। बुधवार को कोरोना के 923 नए केस आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सत्येन्द्र जैन ने सामुदायिक संक्रमण की आशंका जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा है कि ओमीक्रॉन के मामले धीरे-धीरे कम्यूनिटी लेवल पर फैल रहे हैं और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपलों में से 46 फीसदी में ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन लोगों में वे लोग भी हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है जिसका मतलब है कि ओमीक्रॉन दिल्ली में दाखिल हो चुका है।
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 1.73 फीसदी हो गई है। यहाँ 66 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। कोरोना का दिल्ली में तेज रफ्तार का अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि जहां 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में 0.20 फीसदी संक्रमण दर के साथ 91 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, वहीं 10 दिन बाद 30 दिसंबर को 1.73 फीसदी संक्रमण दर के साथ 1313 नए मामले मिले हैं।
केन्द्र ने आठ राज्यों को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने, अस्पतालों में तैयारियाँ मुकम्मल रखने, टीकाकरण में तेजी लाने और संक्रमण के प्रसार का मुकाबला करने को सख्त पाबंदियाँ लागू करने को कहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखकर दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और झारखंड को डोमेस्टिक ट्रैवल में इज़ाफ़े, शादी समारोह, उत्सव समारोह जैसे आयोजनों के मद्देनज़र सतर्क रहने को कहा है।
दरअसल देश में 33 दिन बाद कोरोना के नए मामले एक दिन में 10 हजार से अधिक मिले हैं और संक्रमण दर के लिहाज से महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात चिन्ता पैदा करने वाले राज्यों के तौर पर नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड में भी कोरोना डराने लगा है। गुरुवार को राज्य में 59 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले जबकि बुधवार को यह संख्या 38 थी। आज देहरादून में सबसे अधिक 25, नैनीताल में 12, ऊधमसिंहनगर में नौ और हरिद्वार में सात, बागेश्वर में दो, पिथौरागढ़ में दो, चमोली और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिला। राज्य में अब 255 एक्टिव मरीज हो गए हैं। राज्य में नए मरीजो की रफ्तार बढ़ने के चलत अब राज्य सरकार ने सभी संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है।।