न्यूज़ 360

पीएम मोदी ने बांटी किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, उत्तराखंड के किसानों को अब तक मिले 1138 करोड़ रु

Share now

  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के 8 लाख 56 हजार 250 किसानों को 171 करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित
  • किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के 9 लाख कृषक परिवारों को 31 मार्च 2021 तक 1037 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी, आज 171 करोड़ की राशि हस्तांतरित
  • सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के 9.5 करोड़ किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 हज़ार करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत सचिवालय स्थित अबुल कलाम भवन से कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के 8 लाख 56 हजार 250 किसानों को 171 करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि का छोटे और मंझोले किसानों को सबसे अधिक लाभ हुआ है। पीएम ने कहा कि देश भर के किसानों के पास अभी तक 1 लाख 35 हज़ार करोड रुपए की धनराशि पहुंच चुकी है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ कोरोना काल में ही किसानों के खातों में 60 हज़ार करोड़ से ज्यादा की धनराशि हस्तांतरित की गई। पीएम ने कहा कि देशभर में जैविक खेती को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए।


कार्यक्रम के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के 9 लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को 31 मार्च 2021 तक 1037 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। जबकि आज 171 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में जैविक खेती की अपार संभावनाएं हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार व्यापक स्तर पर योजनाएं चला रही है। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि किसानों के खातों में डीबीटी में माध्यम से बिना किसी कटौती के पूरी धनराशि स्थानांतरित की जाती है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुँच रहा है। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सलाहकार डॉ. आरबीएस रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!