
Tokyo Olympics2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्रिटेन से हारने वाली महिला हॉकी टीम का फोन कर हौसला बढ़ाया। मैच के बाद प्रधानमंत्री ने पूरी टीम से मोबाइल पर बातचीत की। इस दौरान दमदार खेल दिखाकर सबका दिल जीतने वाली बेटियां बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि रोना नहीं है, आपकी मेहनत से देश की हॉकी पुनर्जीवित हुई है।