न्यूज़ 360

सतपाल महाराज के पीछे पड़े प्रीतम सिंह! कांग्रेस ने कभी महाराज को मंत्री लायक नहीं समझा, सिंगापुर और स्विट्ज़रलैंड की बात करेंगे पर नहीं बताएँगे कि पांच साल में कौनसा नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलेप किया

Share now
  • पांच साल से पर्यटन विभाग संभाल रहे बता दें कितना निवेश लाए?: प्रीतम सिंह
  • मंत्री सतपाल महाराज की दुखती रग पर प्रीतम सिंह ने फिर रख दिया हाथ

देहरादून: आजकल अपनी ही पार्टी से ख़फ़ा-खफा दिख रहे कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। मंत्री महाराज पर प्रीतम सिंह यह तोहमत तो पहले ही लगा चुके कि वे उत्तराखंड के नहीं बल्कि इंटरनेशनल टूरिज्म मिनिस्टर हैं। लहासा से सिंगापुर और दुनियाभर की बात तो करते हैं लेकिन कभी उत्तराखंड के टूरिज्म की बात नहीं करते। उन्होंने पूछा कि महाराज पिछली भाजपा सरकार में भी पर्यटन मंत्री थे लिहाजा बता दें कितना निवेश राज्य में टूरिज्म डेवलेपमेंट को लेकर लाए?

मंत्री महाराज के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे प्रीतम सिंह यहीं नहीं रूके बल्कि यह भी कह गए कि कांग्रेस की जब-जब राज्य या केन्द्र में सरकार बनी सतपाल महाराज को कभी मंत्री नहीं बनाया गया। यानी महाराज को कांग्रेस पार्टी ने कभी मंत्री पद लायक माना ही नहीं और वे 2012 और फिर 2014 में विजय बहुगुणा को हटाकर हरीश रावत को मौका देते वक्त खुद को सीएम रेस में गिन रहे थे।

प्रीतम सिंह ने कहा, “महाराज पर्यटन मंत्री कोई आज तो बने नहीं पिछली भाजपा सरकार में भी पांच साल पर्यटन मंत्री रहे. बताए प्रदेश में कितना इन्वेस्टमेंट लाए? यह तो बताना पड़ेगा ना! मैने ऐसे ही नहीं कहा कि वे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं। जब कभी भी आप बात करेंगे तो वे कहेंगे कि देखिए साहब पांडव सर्किट बनेगा लाखामंडल से चलेगा।अरे कहां हैं वो पांडव सर्किट? पता नहीं कितने सर्किट उन्होंने इस राज्य के अंदर गिना दिए। कहां हैं? उन्होंने कहा था इस राज्य के तेरह जिले हैं, तेरह टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलेप करेंगे। बताएं कौनसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलेप कर दिया? बताएं तो सही! लहासा की बात करेंगे, सिंगापुर की बात करेंगे कभी स्विट्ज़रलैंड की बात करेंगे, अरे कभी उत्तराखंड की भी बात कर लीजिए आप यहाँ के पर्यटन मंत्री हैं। जब वे रेल राज्य मंत्री थे तब कांग्रेस की सरकार केन्द्र में नहीं थी। जब-जब राज्य में कांग्रेस की सरकार रही उनके पास कोई मंत्रालय नहीं था।”

अब सवाल इतना सा है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर उमड़ती भारी भीड़ को छोड़कर दुबई घुमक्कड़ी पर निकले मंत्री महाराज की वैसे ही क्या कोई कम फजीहत हो रही थी जो विपक्षी कैंप से कद्दावर प्रीतम सिंह भी हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!