देहरादून: Dhami Govt Budget Preparations उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार 2.0 राज्य के बजट की तैयारियोें में जुटी हुई है और राज्य का बजट जनता की उम्मीदों का बजट बन सके इसे लेकर मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य के हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जब राज्य के आम बजट को लेकर तमाम वर्गों से लोगों के सुझाव आएंगे उससे सरकार को साल भर के लिए अपनी योजनाओं का खाका खींचने और सरकार की प्राथमिकताएँ तय करने में सहूलियत रहेगी।
धामी सरकार ने जनता के बजट सुझावों को लेकर एक ईमेल आईडी जारी की है जिस पर कोई भी बजट को लेकर अपने सुझाव शेयर कर सकता है। सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सुझावों के लिए ईमेल आईडी जारी की। मकसद यही है कि हर वर्ग की रायशुमारी के साथ बजट तैयार किया जाए।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कहा है कि जनता के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि भी अपने प्लान और सुझाव बनाकर uttarakhandbudget@gmail.com पर ईमेल करें ताकि उन्हें भी शामिल किया जा सके।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बार बार दोहरा रहे हैं कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बन सके इसे लेकर विकास की दौड़ मे सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार की कोशिश है कि आम आदमी, गृहिणी, युवाओं से लेकर नौकरीपेशा और उद्यम जगत के नुमाइंदे बढ़-चढ़कर अपने सुझाव साझा करें। दरअसल यह धामी सरकार 2.0 का पहला बजट होगा लिहाजा मुख्यमंत्री की कोशिश है कि पांच साल का खाका खींचते हुए अच्छे सुझावों पर नई योजनाएँ बने जिन्हें अगले पांच वर्षों में पूरा किया जा सके।