Uttarkashi News: रविवार को यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के लिए विशाल धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की गई। विरोध प्रदर्शन करने वालों की मांग थी कि ऑफलाइन पंजीकरण तत्काल शुरू करने, जगह जगह लगे बैरियर व्यवस्था समाप्त करने, यमुनोत्री धाम से धारा 144 खत्म करने और मजदूरों के साथ अनावश्यक रूप से लाठी चार्ज न हो, यमुनोत्री में डोली पार्क और घोड़ा पार्क निर्माण किया जाना चाहिए।
इसमें यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में महाबीर पंवार माही, नारायण पुरी ग्राम प्रधान नितिन रावत, भगवती प्रसाद बिजलवान, घनश्याम नौटियाल, रणबीर राणा, संदीप राणा, चैन सिंह रावत, शैलेंद्र राणा, पंकज रावत, पपीन तोमर, दीपक रावत, और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस दौरान महाबीर पंवार माही ने कहा कि धामी सरकार यमुनोत्री धाम से धारा 144 समाप्त करे, इससे यात्रियों और मजदूरों में भय का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण तत्काल शुरू हो, जगह-जगह बने बैरियर व्यवस्था समाप्त हो, और मजदूरों के साथ बिना किसी गलती के पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज ना हो।