दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बरपा रही है. इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. गुरूवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि पिछले साल अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक हमला था इसलिये ले संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हैं. लेकिन पीएम मोदी की नाकामी और केन्द्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की तरफ धकेल रही है.
“पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ।
लेकिन PM की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं।
ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है”