दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। मौत के बढ़ते आंकड़े खौफ पैदा कर रहे हैं। लगातार दूसरे चार हजार से ज़्यादा मौतें हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार का विपक्ष की तरफ से हमला तीखा हो गया है। बुधवार को 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर नौ सुझाव देते हुए हमला बोला था। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा है,” वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फोटो।”
दरअसल सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के चलते प्रधानमंत्री लगातार निशाने पर है लेकिन केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के बिगड़े हालात के बावजूद निर्माण जारी रखने के तर्क पेश कर रही है।