ऋषिकेश: बीते शनिवार से एम्स ऋषिकेश के आईसीयू वार्ड में भर्ती पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। बुधवार को एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ उन्हें एनआरबीएम मास्क के ज़रिए आठ लीटर ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। एम्स डॉक्टरों का एक पैनल लगातार उनके स्वास्थ्य की कड़ी निगरानी कर रहा है। मंगलवार को कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की टीम ने श्रीबहुगुणा की ह्रदय संबंधी जाँचें की थी और उनकी डीवीटी स्क्रीनिंग भी की गई थी।
डॉक्टरों के मुताबिक़ उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और बुधवार को उनका सेचुरेशन लेवल 95 फीसदी पाया गया। कोविड आईसीयू में 94 वर्षीय बहुगुणा का उपचार एक एक्सपर्ट डॉक्टर्स का पैनल कर रहा है।
Less than a minute