दिल्ली/देहरादून: 13 जून को डॉ इंदिरा ह्रदयेश का आकस्मिक निधन हो गया था और उसी के साथ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कलह कोहराम शुरू हो गया। ये हाल आज तक जारी है जब एक तरफ, बीजेपी 4 माह में तीसरा सीएम बदलकर 2022 में 60 प्लस सीट का टारगेट लेकर चुनावी चक्रव्यूह बनाने में जुट गई है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान कर पहाड़ पॉलिटिक्स में करंट दौड़ा दिया है।
इस सबके बावजूद कांग्रेस में हरदा कैंप प्रीतम को अध्यक्ष पद से हटवाकर नए सिरे से अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तय कराने की जिद पकड़े हैं। हरदा कैंप का तर्क है कि ठाकुर-ब्राह्मण और गढवाल कुमाऊं का समीकरण साधने को प्रीतम सिंह से अध्यक्ष पद लेकर पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए।वहीं प्रीतम कैंप नेता प्रतिपक्ष पर उपनेता विपक्ष करन माहरा की पैरवी कर रहा है और प्रीतम सिंह खुद के सीएलपी लीडर बनाए जाने की स्थिति ब्राह्मण अध्यक्ष को लेकर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भुवन कापड़ी को आगे कर रहे हैं। कापड़ी की दावेदारी को इस फैक्टर से भी वज़न मिल रहा कि वे खटीमा क्षेत्र से आते हैं जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक हैं।
कांग्रेस कॉरिडोर्स में चर्चा भी है कि जैसे बीजेपी नेतृत्व ने धामी को सीएम बनाकर युवा चेहरे को आगे कर दिया है उसी तर्ज पर भुवन कापड़ी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी नेतृत्व कुमाऊं से युवा और ब्राह्मण चेहरे को आगे कर जवाब दे सकती है।
सवाल है कि जिस तर्ज पर कांग्रेस में कलह थम नहीं पा रहा उसके चलते 2022 में खुद को बीजेपी पर इक्कीस साबित करने के उसके दावे जमीन पर बेमानी ही दिख रहे हैं। कैडर पार्टी नेतृत्व द्वारा फैसला लेने में हो रही देरी से गहरे असमंजस में फंसा दिख रहा है।कहने को फिर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव की ढपली बजाई जा रही लेकिन दूसरा कैंप एक चेहरे के इर्द-गिर्द चुनावी बिसात बिछाने की हिमायत कर रहा।
अब सोमवार को प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रीतम सिंह, हरीश रावत और दूसरे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल से मिले थे जिसके बाद दावा किया गया कि एक-दो दिन में समाधान निकल जाएगा। प्रभारी देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरीश रावत, किशोर उपाध्याय, प्रदीप टम्टा, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, करन माहरा और प्रकाश जोशी के अलावा स्थाई विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शामिल हैं।