न्यूज़ 360

उदयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, दलित नेता के रूप में आर्य को रोज होना पड़ता था अपमानित, बोलने की भी नहीं थी आजादी

Share now
  • भाजपा, आरएसएस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
  • भाजपा, आरएसएस में नहीं बोलने की आजादी: राहुल गांधी
  • आर्य ने बताया दलितों के लिए जगह नहीं, दलित होने के चलते रोज होना पड़ता था अपमानित: राहुल गांधी

उदयपुर: देहरादून: राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन चला कांग्रेस का नव संकल्प चिन्तन शिविर आज समाप्त हो गया है। कांग्रेस ने इस चिंतन शिविर से मिशन 2024 फ़तह और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने की हूंकार भरी है। कांग्रेस 2 अक्तूबर से ‘भारत जोड़ो’ अभियान लाँच करेगी और छोटे-बड़े तमाम नेता कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतरते दिखाई देंगे। राहुल गांधी ने अपने करीब आधे घंटे के भाषण में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके दरवाजे हर जाति-धर्म और व्यक्ति के लिए खुले हैं और यहाँ सबको लीडरशिप के सामने सच बोलने की आजादी है।

राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वहाँ सच बोलने की आजादी नहीं है बल्कि बोलने के नाम पर नेताओं को ऊपर से स्क्रिप्ट दी जाती है। राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधासनभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार में मंत्रीपद छोड़कर कांग्रेस में घरवापसी करने वाले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ज़िक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस लौटे कई नेताओं ने बताया कि वहाँ अपनी बात कहने की बिलकुल भी आजादी नहीं है। गांधी ने कहा कि यशपाल आर्य ने खुद उन्हें बताया कि भाजपा में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है और उनको दलित नेता होने के कारण रोज-रोज अपमानित होना पड़ता था।

राहुल गांधी के भाषण का वीडियो यहाँ देख सकते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!