- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में Ideas for India सम्मेलन में राहुल गांधी का भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला
- लोकतंत्र पर खतरे को लेकर कही बड़ी बात
- बताया कांग्रेस का क्या है प्लान
Cambridge University’s Ideas for India Summit कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में Ideas for India सम्मेलन में भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने रोजगार, चीन से तनाव और लोकतंत्र के मुद्दे पर मोदी सरकार और आरएसएस को खूब खरीखोटी सुनाई। राहुल ने कहा कि भाजपा राज में देश में रोजगार घट गए हैं लेकिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते भाजपा की सत्ता बनी हुई है। राहुल ने कहा कि भाजपा ने देश में चारों तरफ केरोसिन छिड़क दिया है, बस चिंगारी दिखाने की जरूरत है और देश गहरे संकट में फंसा होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में हालात अच्छे नहीं हैं और इसके लिए भाजपा और मोदी सरकार ज़िम्मेदार है।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र मजबूत रहना वैश्विक बिरादरी के हित में है और कहा कि कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करना चाहती है जिसके लिये वह लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि यह विपक्ष और कांग्रेस की ज़िम्मेदारी है कि लोगों, समाज, राज्यों और धार्मिक समूहों में एकजुटता बनाएँ।
राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिये यह बड़े खतरे की बात है कि एक कंपनी सारे एयरपोर्ट, बंदरगाह और इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट संभाले।
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें उनके साथ कई विपक्षी दलों के नेता, राजद नेता तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी खड़े नजर आ रहे हैं।