न्यूज़ 360

आज फिर राहुल गांधी की ED में पेशी: आज फिर कांग्रेसी चलेंगे सत्याग्रह के ‘अग्नि’पथ पर

Share now

ED summons Rahul Gandhi in National Herald Case: आज फिर कांग्रेस सड़कों पर उतर मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर डबल अटैक करेंगे। एक तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के सामने पेश होना होगा, जिसके विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे। दूसरा मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रही कांग्रेस प्रदर्शन के जरिए अपनी सोलिडेरिटी युवाओं के साथ दिखाएगी। राहुल गांधी अग्निपथ योजना के बहाने मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। 

सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और पार्टी सांसदों के साथ कथित पुलिसिया हाथापाई की शिकायत करेगा। राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले नेताओं में अधीर रंजन चौधरी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। 

दरअसल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक विद्वेष के चलते राहुल गांधी का ED पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न करा रही है। ज्ञात हो कि National Herald Case में ED राहुल गांधी से 13 जून से लेकर 15 जून तक लंबी पूछताछ कर चुकी है और अब 20 जून यानी आज कांग्रेस नेता को फिर बुलाया गया है। राहुल गांधी की तीन दिन तक ED पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए। 

सोमवार को फिर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में उतरी कांग्रेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी। रविवार को कांग्रेस ने सत्याग्रह कर राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं का समर्थन किया और कैंडल मार्च निकाला। 

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!