

- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर देहरादून में टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह के नामांकन रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता की झलक फिर दिखी रानी के नामांकन रोड शो में
- लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन के अवसर पर देहरादून में आयोजित रोड शो में सीएम धामी को जनसैलाब ने भाजपा की जीत के लिए किया आश्वस्त
- ‘मोदी-धामी’ के नारों से गूंजा रोड शो
- सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार

Dehradun News: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पहले ही चरण में 19 अप्रैल को हो जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों के पास नामांकन के खातिर आज और कल, दो ही दिन शेष बचे हैं। आज टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रानी राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लोकसभा टिहरी से भाजपा प्रत्याशी रानी के नामांकन के अवसर पर आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया।
रानी राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन के लिए आयोजित रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और बीजेपी कार्यकर्ता लगातार ‘मोदी-धामी’ के नारे लगाते रहे। जाहिर है ऐसे में जब प्रदेश की पांच की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने का दम भर रही तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बना माहौल तो बीजेपी के लिए ताकत का काम कर ही रहा, यूसीसी लागू करने से लेकर लव जिहाद और लैंड जिहाद तथा सख्त नकल विरोधी कानून जैसे अपने कड़े कदमों के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यही वजह है कि बीजेपी के तमाम रोड शो और रैलियों में सीएम धामी की मौजूदगी पार्टी कैडर में जोश भर रही है और जनता में भी मैसेज पॉजिटिव नजर आ रहा।
टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी रानी राज्य लक्ष्मी शाह की अपनी छवि उनके लिए बहुत मददगार साबित नहीं होगी क्योंकि उनकी सक्रियता न रहना नुकसानदेह साबित हो सकता है। लेकिन पीएम मोदी और सीएम धामी की छवि के जरिए टिहरी सीट की कठिन लड़ाई भी रानी के लिए आसान बन सकती है।

रानी का नामांकन रोड शो आज भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड तक निकला जिसमें हजारों की संख्या में टिहरी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से भीड़ उमड़ी। रोड शो में आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने जनता से टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।