कल ही मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था
माना जा रहा था कि उनको तीरथ सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी
आज उनको सीएम तीरथ सिंह का चीफ सलाहकार नियुक्त किया गया है
उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा देने के बाद शत्रुघ्न सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि 1983 बैच के आईएएस रहे शत्रुघ्न सिंह राज्य के मुख्य सचिव का पद संभाल चुके हैं और मंगलवार को ही उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के नाते शत्रुघ्न सिंह के सामने जहां, मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सीनियर नौकरशाही से तालमेल बिठाकर कोविड महामारी के मोर्चे पर नतीजे देने होंगे, वहीं चुनावी अग्निपरीक्षा की तरफ बढ़ते सीएम तीरथ रावत की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए पसीना बहाना पड़ेगा।
शत्रुघ्न सिंह के पास सूबे की नौकरशाही के साथ काम करने से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय में कामकाज का लंबा तजुर्बा है जो कोविड महामारी में चीज़ों को केन्द्र के साथ को-ऑर्डिनेट करने में मददगार साबित हो सकता है।