लखनऊ: समाजवादी पार्टी संस्थापक और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लखनऊ में एंटी कोविड टीके की पहली डोज ले ली है। आपको ज्ञात हो सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा वालों का टीका बताकर लगवाने से इंकार कर दिया था।
हालांकि बाद में सोशल मीडिया में ट्रोल हुए तो अखिलेश ने अपना बयान वापस लेकर कहा था कि वे पूर्ण परीक्षण होने के बाद एंटी कोविड टीका लहराएँगे। आज मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवाया तो ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई।