दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाँच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे जिसमें वे कोरोना जंग और वैक्सीन सहित आर्थिक मोर्चे को लेकर महत्वपूर्ण बातें रख सकते हैं।
अब सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रधानमंत्री मोदी से साढ़े पांच बजे मुलाकात होगी। सीएम तीरथ प्रधानमंत्री को कोविड जंग में केन्द्र के सहयोग से लेकर पिछले तीन महीने के राज्य सरकार के कामकाज की रिपोर्ट भी देंगे। माना जा रहा है कि सीएम वैक्सीन और आर्थिक मोर्चे की दिक़्क़तों पर मदद का अनुरोध करें।
इसके बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व निर्धारित पांच बजे की मुलाकात शाम सात-आठ बजे तक हो सकती है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भी अब बदलाव होता दिख रहा है क्योंकि पहले सीएम को शाम छह बजे देहरादून के लिए रवाना होना था।
इससे पहले सोमवार को दिनभर सीएम तीरथ रावत ने कई मुलाक़ातें की। सीएम केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की।सीएम ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी शिष्टाचार भेंट की।
Less than a minute