देहरादून: उत्तराखंड से NCDC दिल्ली भेजे 521 सैंपलों में एक सैंपल में ख़तरनाक कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस संक्रमण मिला है। बुधवार को तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने ये जानकारी दी। हाईकोर्ट के समक्ष वर्चुअली उपस्थित हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का कारक समझे जा रहे कोविड के डेल्टा प्लस वैरिएंट के एक मामले की पुष्टि हो गई है। ये बेहद गंभीर है, ऐसे में जब कोविड कर्फ़्यू में काफी ढील दी गई है तब डेल्टा प्लस वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि होना आगामी खतरे का संकेतक है।
उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोविड की रफ्तार
उत्तराखंड में हुई आज 77 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
उत्तराखंड में आज कोविड से नहीं हुई कोई मौत
राज्य में आज 104 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में फिलहाल 1 हजार 506 एक्टिव केस
राज्य में अब तक 3 लाख 40 हजार 959 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
राज्य में अब तक 7 हजार 338 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
उत्तराखंड में 3 लाख 26 हजार 147 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
उत्तराखंड में 95% संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
देहरादून में 14, हरिद्वार में 13, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में 10-10, पिथौरागढ़ में 9, उधमसिंह नगर में 5, चमोली में 4, चंपावत और पौड़ी में 3-3, अल्मोड़ा और टिहरी में 2-2, बागेश्वर और उत्तरकाशी में हुई 1-1 नए कोविड संक्रमित मरीज की पुष्टि
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.