देहरादून: तीरथ सरकार को सोमवार सुबह हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा तैयारियों के मद्देनज़र स्वास्थ्य व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल पालन करने के पुख़्ता इंतज़ामात न हो पाने के चलते तगड़ा झटका झेलना पड़ा। नतीजा ये रहा कि सरकार दिनभर माथापच्ची करती रही कोविड कर्फ़्यू की नई एसओपी जारी करने को लेकर और देर शाम वह इस नतीजे पर पहुँची कि हाईकोर्ट के चारधाम यात्रा पर स्टे ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाए। सरकार ने नई एसओपी में एक जुलाई से चारधाम यात्रा का ऐलान कर इसी और इशारा किया और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के बयान ने इस पर मुहर लगा दी है।
उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोविड कर्फ़्यू को लेकर SOP
उत्तराखंड सरकार ने एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया कोविड कर्फ्यू।
इस बार कोविड कर्फ्यू को कई रियायतों के साथ विस्तारित किया गया है।
राज्य में अब 6 दिन खुलेंगे बाजार, अब शनिवार को भी खुल सकेंगे बाजार।
मसूरी और नैनीताल में शनिवार और रविवार दोनों दिन खुलेंगे बाजार।
पर्यटकों की संख्या को देखते हुए मसूरी और नैनीताल को वीकेंड पर दी गई है छूट।
मसूरी और नैनीताल में बाजार सैनिटाइजेशन के लिए मंगलवार को बंद रहेंगे।
कोचिंग सेंटर और जिम भी 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
स्कूल के बच्चों के लिए संचालित होने वाली कोचिंग क्लासेज फिलहाल बंद रहेंगी।
दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।
अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
मसूरी और नैनीताल के साथ अन्य पर्यटक स्थलों को वीकेंड पर छूट दी गई है लेकिन मंगलवार और बुधवार को यहां साप्ताहिक बंदी रहेगी।