देहरादून: पिछले दिनों देहरादून में एक पूर्व विधायक के पुत्र के शादी समारोह में खींची गई एक तस्वीर कई राजनीतिक गलियारों में वायरल होती देखी गई। उस तस्वीर में ज़्यादातर चेहरे (कांग्रेस-भाजपा, दोनों ही दलों के नेता एक साथ दिखे) ऐसे नजर आए जो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत के विरोधियों में शुमार करते हैं। सवाल है कि क्या उसके बाद रविवार को वायरल हुई टीएसआर-हरदा मुलाकात की तस्वीर उस तस्वीर की काट में पेश करने की कोशिश का नतीजा है?
दरअसल, आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से अपनी मुलाकात की ज़िक्र करते हैं। टीएसआर ने मुलाकात की फोटो ट्विट करते कहा है कि वे लंबे अंतराल बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत से चलते-चलते मिले और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। हरदा ने टीएसआर को अपने अंदाज में कहा,”मैं स्वस्थ हूँ”
जाहिर है भले टीएसआर हरदा से अपनी मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हों लेकिन बिटविन द लाइन वह बड़ा सियासी संदेश भी देना चाह रहे! अब सियासी गलियारे में चर्चा यही है कि इन दोनों दिग्गजों की मुलाकात में आखिर खिचड़ी क्या पकी? क्या यह महज सामान्य मुलाकात भर थी जो हरदा डिफ़ेंस कॉलोनी की तरफ पहुँचे तो टीएसआर मिल लिए, इतना भर है? या फिर यह मुलाकात चंद दिनों पहले एक शादी समारोह से निकली तस्वीर का जवाब देने की हरदा-टीएसआर की साझा कोशिश है?