न्यूज़ 360

UKPSC Paper Leak: SIT ने रुड़की से दबोचा कोचिंग सेंटर मालिक, इतने लाख में बेचा था JE/AE प्रश्नपत्र, चौथी गिरफ्तारी

Share now
  • जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. हरिद्वार ने की चौथी गिरफ्तारी
  • S.I.T. हरिद्वार ने किया नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का खुलासा
  • प्रश्न पत्र लीक कराकर वसूलते थे मोटी रकम
  • किसी कारणवश चयन न होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल भी आया सामने
    कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में थे कुछ छात्र संगठनों के लोग
  • यूपी बॉर्डर पर भी नकल सेंटर को खोज निकाला S.I.T. हरिद्वार ने
  • इंस्टीट्यूट के संपर्क में आए छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा लीक प्रकरण में पुनः परीक्षा के लिए गोपनीय सहयोग की बात भी आयी प्रकाश में
  • परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र कथित कोचिंग सेंटरों में साल भर लेते रहते हैं कोचिंग के लिए एडमिशन

UKPSC Paper Leak News: हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ संदिग्ध कोचिंग सेन्टर SIT के रडार पर आ चुके हैं। SIT हरिद्वार के दावे पर यकीन करें तो कुछ ऐसे कोचिंग सेंटर भी संचालित हो रहे हैं, जो परीक्षा निरस्त कराने के लिए फंडिंग ले रहे थे। एसआईटी के अनुसार इस गठजोड़ की जानकारी कुछ छात्रों के बयानों में भी SIT को मिली है।

पेपर लीक कांड के बाद पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके हैं।

प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर तीन फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसआईटी ने कहा है कि वह J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में हर एंगल से जांच कर रही है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा है कि हर आरोपी का जेल जाना तय है।
S.I.T. टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराता है।

एसआईटी ने कहा है कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में कोचिंग सेंटर मालिक विवेक उर्फ विक्की ने पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थियों से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए का सौदा किया था जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक ले लिए गए थे। अवैध धनराशि मसे कोचिंग सेन्टरों में LED आदि लगाए गए जिनका मूल्य करीब 8.5 लाख है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर उसके कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो उसके कोचिंग सेंटर का नाम होगा और तभी ज्यादा लड़के कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अभियुक्त का सोचना था कि अगर उसके सेंटर से बच्चे सेलेक्ट नहीं होते हैं तो वह परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल संचालक (जीनियस )zenious कोचिंग इंस्टीट्यूट

बरामदगी-

  1. अभ्यर्थियों से लिए दो लाख रुपए नकद।
  2. चार ब्लैंक चेक (अभ्यर्थियों से लिए गए)
  3. LED आदि

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार

2.नितिन चौहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार

  1. सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

4.विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष। (आज गिरफ्तार )

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!