- युवाओं की मांग सिंचाई विभाग के जे०ई० के 228 पदों को जोड़े सरकार
- बेरोजगार युवा मांग रहे सड़कों पर वित्तीय मदद को भीख
- अक्षय के अनशन का आज चौथा दिन
देहरादून: शनिवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सिंचाई विभाग के जे०ई० के 228 पदों को जोड़ने को लेकर राजधानी देहरादून में सर्वे चौक, तिब्बती मार्केट, घंटा घर, गांधी पार्क और परेड ग्राउंड तक भीख मांगकर राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट की।
बेरोजगार युवाओं ने कहा कि इस भीख मांगो कार्यक्रम के आयोजन से जो भी धन एकत्रित हुआ है, वह सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा। आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि चूंकि 228 पदों को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा यह बताया गया कि उसके पास वित्त की कमी है।
बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार के पास वित्त की कमी ना रहे इसलिए सभी ने भीख मांगो कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान व्यापारियों ने भी सरकार को भीख देने से मना किया और कहा कि सरकार ने हमें भी भिखारी बना रखा है। सभी छात्र छात्राओं ने सरकार को चेताया है कि जब तक सिंचाई विभाग के 228 पद जुड़ नहीं जाते तब तक सरकार को राहत नहीं मिलने वाली है।
छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सर्वे चौक से करते हुए तिब्बती मार्केट होते हुए गांधी पार्क के बाद घंटाघर होते हुए वापस परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सभी छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी के बीच सरकार का विरोध किया। साथ ही 15-20 छात्र अनशनकारी अक्षय के साथ धरना स्थल पर ही मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि अक्षय के अनशन का आज चौथा दिन है। प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ संदीप उनियाल, संजय नेगी, विकास पंवार, मनोज सरियाल, अतुल, राहुल तोमर, शिवानी, आरती आदि लोग मौजूद रहे।