लखनऊ: यूपी में लोक निर्माण विभाग PWD में हुए ट्रांसफर घोटाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने ट्रांसफर घोटाले के दोषी अधिकारियों के नापना शुरू कर दिया है और पहली गाज PWD मंत्री जितिन प्रसाद के खास अफसर उनके विशेष कार्याधिकारी यानी OSD अपर सचिव अनिल कुमार पांडेय पर गिरी है।
सीएम योगी ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश भी दिए हैं। अपर सचिव पांडेय पर विभागीय ट्रांसफर्स में हुए करप्शन के खेल में हिस्सेदार होने के गंभीर आरोप लगे हैं।
ज्ञात हो कि अनिल कुमार पांडेय को डेपुटेशन पर भारत सरकार की तरफ से उत्तरप्रदेश भेजा गया था। पांडेय केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव थे जहां से उनको यूपी भेजा गया था।
यूपी सचिवालय प्रशासन ने सोमवार को पांडेय को कार्यमुक्त कर मूल विभाग भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। पांडेय पर सीएम योगी के एक्शन के बाद कई सफ़ेदपोश सकते में हैं।