
Uttarakhand Weather Update: मंगलवार से राज्य के देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है जिसके अनुसार सुबह से उन इलाक़ों में मौसम करवट बदलता नजर आ रहा है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राज्य में 20 से 22 जुलाई के मध्य जमकर बारिश के हालात बन रहे हैं और उसी के अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दे रखे हैं।
मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में गढ़वाल के तीन और कुमाऊ के पांच जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है कि मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का दौर कल यानी बुधवार को भी जारी रह सकता है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत ही भारी बारिश के आसार हैं। लिहाजा इन पर्वतीय क्षेत्रों में बेहद आवश्यक न हो तो सफर से बचने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जगह बारिश का रेड अलर्ट भी जारी रखा है। 21 जुलाई यानी बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग. नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 22 जुलाई यानी गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।