न्यूज़ 360

UPSC CSE 2020 Result: बिहार के शुभम कुमार टॉपर, भोपाल से बीटेक जागृति अवस्थी सेकेंड, अंकिता जैन थर्ड, यश जालुका फॉर्थ, ममता यादव फिफ्थ रैंक , टॉप 10 में पाँच बेटियां, 2015 की टॉपर टीना डाबी की बहन को मिली 15वीं रैंक

Share now

दिल्ली: UPSC CSE 2020 Result संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 761 अभ्यर्थी चुने गए हैं और देश के इस टॉप एग्ज़ाम में बिहार के शुभम कुमार (Roll No. 1519294) टॉपर बने हैं। IIT BOMBAY से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना के तौर पर चुना था। इस बार यूपीएससी CSE परीक्षा रिजल्ट में टॉप 10में पांच महिलाएँ चुनी गई हैं जबकि टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है।


दूसरा स्थान जागृति अवस्थी (Roll No. 0415262) ने हासिल किया है। जागृति का ऑप्शनल सब्जेक्ट समाजशास्त्र था। जागृति ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-एमएएनआईटी, भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की थी।

2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने इस बार की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है।
इस साल कुल 836 पदों पर पर ज्वाइनिंग होनी है जिनमें से 180 IAS, 36 IFS, 200 IPS के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के 302 पद और ग्रुप बी के 118 पद हैं ।

यूपीएससी की ओर जारी सूचना के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है उनके रोल नंबर यूपीएससी की वेबसाइट


https://www.upsc.gov.in/

पर देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!