न्यूज़ 360

VIDEO भूस्खलन: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी चुंगी के पास NHIDCL द्वारा निर्माणाधीन ओपन टनल के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन, निर्माण कम्पनी की लापरवाही ओर अदूरदर्शिता पर विपक्ष हमलावर

Share now

YouTube player

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा
बिना सटीक सर्वे और लूज़ हिस्से में सुरक्षात्मक कार्य किए बिना निर्माण कार्य पर उठाए सवाल
मामले में जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जांच बैठाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग

उत्तरकाशी: धरासू-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी चुंगी के पास पिछले वर्ष से 28 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है जो निर्माण कम्पनी की अदूरदर्शिता से पूरी तरह फेल साबित हुआ है। इसके बाद पुनः पिछले 6 माह से 28.3 करोड़ की लागत से 310 मीटर ओपन सड़क सुरक्षा गैलेरी बनाई जा रही है। किन्तु यहां भी निर्माण कंपनी की एक ओर लापरवाही सामने आई है।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कम्पनी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील होने के बावजूद बिना सटीक सर्वे एवं निचले लूज़ हिस्से में बिना सूरक्षात्मक कार्य किये ओपन टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निचला हिस्सा एक ही बरसात में भरभरा कर भागीरथी में समा गया। उक्त स्थान बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जहां गनीमत ये रही कि भूस्खलन से कोई जानमाल की हानि नही हुई।

उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत निर्माण कम्पनी पहले भी विवादित रही है और अब इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद एक ही वर्षात में इस तरह की घटना कम्पनी की घटिया गुणवत्ता और अदूरदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है। ये सरासर सरकारी धन की लूट है।
उक्त संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी से ओपन टनल के निचले हिस्से में हुए भूस्खलन को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कम्पनी की लापरवाही पर उच्च स्तरीय जांच बैठाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!