Delhi Assembly Elections: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब चुनाव प्रचार के दोहरे मोर्चे पर उतरना होगा। प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दारोमदार पहले से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री धामी एक दिन में चार से पाँच छोड़ी बड़ी जनसभाएँ, रोड शो और बाइक रैली कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जहाँ सभी 11 नगर निगमों में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने की तैयारी में हैं वहीं नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार के दोहरे मोर्चे पर उतरना होगा।
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इससे पहले भी सीएम धामी ने हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार की कमान सँभाली थी।
ख़ास बात यह है कि जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री धामी को शामिल किया गया है तब उनके कंधों पर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने का दारोमदार भी है। मुख्यमंत्री हर रोज चार से पाँच जगह पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट माँग रहे हैं।
- धाकड़ धामी का धुंआधार चुनाव प्रचार
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जारी किया निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र
- निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र विकास की “गारंटी”: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून में नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह संकल्प पत्र न केवल शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि आने वाले पांच वर्षों के लिए भारतीय जनता पार्टी की एक ठोस और भरोसेमंद गारंटी भी है।
सीएम ने कहा,”यह संकल्प पत्र हमारे नेतृत्व और हमारी निष्ठा का प्रमाण है, जो जनता के समग्र विकास और समृद्धि की दिशा में उठाए गए प्रत्येक कदम को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में जिन महत्वपूर्ण और दूरगामी विषयों को शामिल किया गया है, वे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है और उन्हें जीवन की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा यह संकल्प पत्र न केवल विकास योजनाओं का खाका प्रस्तुत करता है, बल्कि यह भाजपा की कार्यशैली और पारदर्शिता को भी साबित करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता सिर्फ घोषणाएं करना नहीं है, बल्कि उन घोषणाओं को वास्तविकता में बदलना है। आगामी नगर निकाय चुनावों में भाजपा के नेतृत्व में शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
- सीएम धामी ने चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ कांग्रेस पर साधा निशाना
- कांग्रेस सत्ता में आई तो विकास के नाम पर सिर्फ होंगे बहाने : सीएम धामी
- कांग्रेस का हाथ सनातन विरोधियों के साथ: सीएम धामी
- ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ज्योतिर्मठ, चमोली में जनसभा को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सुषमा डिमरी समेत अन्य सभासद पदों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील की। इस मौके पर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार आने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर नागरिक को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार निकाय क्षेत्रों में बनेगी, तो क्षेत्र में विकास की गति तीन गुना तेज़ हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें। मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को बदनाम करने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और जब भी भाजपा ने राष्ट्र के हित में कुछ किया है, कांग्रेस ने सिर्फ विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास और सुशासन के रास्ते पर काम किया, जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि गलती से किन्ही सीटों पर जीत गई तो उनके पास विकास के नाम पर सिर्फ बहाने होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ ही सनातन को बदनाम करने का कार्य किया है। कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और सनातन को बदनाम करने वालों का साथ देती आई है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तपोवन में जियोथर्मल प्लांट स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे ज्योतिर्मठ और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, शीतकालीन यात्रा के शुरू होने से चारधाम यात्रा मार्ग पर रहने वाले लोगों को साल भर रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक को विकास के समान अवसर देना है, जबकि कांग्रेस ने कभी विकास की ओर ध्यान नहीं दिया और हमेशा सिर्फ सत्ता की राजनीति की है।
- प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही कांग्रेस: सीएम धामी
- गोपेश्वर चमोली में सीएम धामी की जनसभा में उमड़ी भीड़
- कांग्रेस जीती तो निकाय क्षेत्रों में भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावाः सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने चमोली जनपद के गोपेश्वर में आज दूसरी जनसभा की । सीएम ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर संदीप रावत समेत अन्य सभासद पदों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के नाम पर कांग्रेस के पास सिर्फ बहाने हैं, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास को अपनी प्राथमिकता दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग इस बात से दुःखी हैं कि प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से विकास कार्यों को गति मिल रही है और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। कांग्रेस की सोच में बदलाव की कोई संभावना नहीं है, वे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि भाजपा हमेशा जनता के हित में कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया है और अब विधानसभा उपचुनाव में झूठे वादे करके जीतने वाले कांग्रेस विधायक विकास कार्यों के नाम पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता पर निर्भर है कि वह ऐसे नेताओं को चुनेंगे जो विकास के नाम पर बहाने बनाते हैं या फिर ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो विकास कार्यों को धरातल पर उतार सकें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निकाय क्षेत्रों में ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तीन गुना बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का विजन सिर्फ घोषणाएं करना नहीं है, बल्कि उन घोषणाओं को जमीन पर उतारना है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय सरकार तीनों मिलकर क्षेत्र में समग्र विकास की दिशा में काम करेंगे।
- विकास और सुशासन की गारंटी है भाजपाः सीएम धामी
- सीएम ने मुनि की रेती, नगर पालिका और तपोवन नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों के लिए की जनसभा
- कांग्रेस के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं: सीएम
- कांग्रेस को मत देकर वोट खराब मत करिए: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुनि की रेती नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी और तपोवन नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास की गारंटी है। मुनि की रेती, तपोवन और ऋषिकेश का क्षेत्र प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यहां के विकास के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आम जनता के सहयोग से उत्तराखंड यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।
सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से निकली समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की गंगोत्री अब पूरे देश को लाभान्वित करेगी, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है और तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ही कांग्रेस ने श्रीराम के अस्तित्व को भी मानने से मना कर दिया था । मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ वोट हासिल करने के लिए झूठ बोलती है और राष्ट्रहित के मामलों पर कभी सच्चाई से काम नहीं करती।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी कांग्रेस और उनके समर्थकों से यह सवाल करें कि वे आपके क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे? उनका कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि भाजपा की सरकार ही विकास और सुशासन की गारंटी है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप अपना मत देकर वोट खराब मत कीजिए और भाजपा के उम्मीदवारों को समर्थन देकर कमल का फूल खिलाइए। सीएम ने कहा कि हम जो योजनाएं शुरू करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं।