न्यूज़ 360

सीएम तीरथ का फुल एक्शन पैक दिल्ली टूर: दो दिनों में 10 के आसपास केन्द्रीय मंत्रियों व कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात

Share now

देहरादून:

  • दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व लोकसभाध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे
  • मुख्यमंत्री 14 व 15 जून को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे
  • सीएम तीरथ सिंह रावत का दो दिवसीय दिल्ली दौरा
  • कल शाम दिल्ली पहुंचेंगे सीएम तीरथ सिंह रावत
  • दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे सीएम तीरथ सिंह रावत
  • मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सचिव मुख्यमंत्री भी दिल्ली दौरे पर सीएम तीरथ के साथ जाएंगे
  • सीएम कार्यालय के स्तर से अप्रैल के दौरान हटाए गए सभी दायित्वधारियों का ब्यौरा तलब किए जाने से दायित्व वितरण की चर्चाओं को बल मिल रहा
  • सीएम सचिव शैलेश बगौली ने सभी विभागों से उनके अधीन कार्यरत आयोग, निगम, परिषद में दायित्व के पदों की रिपेार्ट मांगी
  • अधिकारियों को इसके लिए 15 जून तक ही वक्त दिया गया
  • विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा संगठन वरिष्ठ नेताओं को दायित्व देने के पक्ष में
  • सीएम तीरथ सिंह रावत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस पर चर्चा भी कर चुके
  • कल शाम प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान भी संभवत: इस पर चर्चा हुई है

एक हफ्ते के भीतर सीएम तीरथ का ये दूसरा दिल्ली दौरा

  • मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे उनमें
  • स्मृति ईरानी, मंत्री कपड़ा, महिला बाल विकास
  • किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा मामले
  • निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री,
  • धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
  • प्रकाश जावडेकर मंत्री सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम
  • नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास
  • पीयूष गोयल, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
  • हरदीप पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले
  • प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन शामिल।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!