देहरादून:
- उत्तराखंड में कोविड से कुछ हद तक मिली राहत
- नए पॉजिटिव मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या हुई कम
- उत्तराखंड में हुई आज 3 हजार 050 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
- उत्तराखंड में आज कोविड से हुई 53 मौतें
- राज्य में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहा है रिकवरी रेट
- राज्य में आज 6 हजार 173 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
- उत्तराखंड में फिलहाल 54 हजार 735 एक्टिव केस
- राज्य में अब तक 3 लाख 13 हजार 519 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
- राज्य में अब तक 5 हजार 805 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
- उत्तराखंड में 2 लाख 47 हजार 603 संक्रमित मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
- देहरादून में 716, उधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, चमोली में 161, पौड़ी में 144, उत्तरकाशी में 96, चंपावत में 73, अल्मोड़ा में 54 और बागेश्वर में हुई 45 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
- हेल्थ बुलेटिन में आज भी दिया गया बैकलॉग डेथ का आंकड़ा
- अप्रैल में हुई मौतों की पुष्टि आज हो रही है
- हेल्थ बुलेटिन में आज भी 18 बैकलॉग मौतों की पुष्टि
- कोविड हेल्थ बुलेटिन में बीते 17 मई से दिया जा रहा है बैकलॉग डेथ का आंकड़ा