- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 31 अरेस्ट
देहरादून: UKSSSC पेपर लीक स्कैम में ऐसा लगता है कि शायद ही कोई महकमा बचा जहां नकल माफिया दीमक की तरह न चिपका हुआ था। अब एसटीएफ ने 31 वां आरोपी गिरफ्तर किया है जो कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड पुलिस का उधमसिंहनगर में तैनात जवान है। ये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस के मैसेज और एसटीएफ उत्तराखंड की चपलता का नतीजा है कि एक के बाद एक प्याज के छिलके की तरह नकल माफिया की परत दर परत खुलकर सामने आ रही।
यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले से संबंधित मुकदमे की जांच के दौरान में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर आज 1 सितंबर को अभियुक्त विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद उधमसिंह नगर में तैनात है। अभियुक्त का भाई मनोज जोशी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था एवं पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है
उत्तराखंड पुलिस के इस जवान ने अपने भाई से मिलकर ऐसे की नकल माफिया की मदद
अभियुक्त विनोद जोशी द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया गया था, जहां पर अन्य अभियुक्तों द्वारा कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है।