उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलनकारी और सचिवालय संघ पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चमोला के निधन पर जताया शोक

TheNewsAdda

देहरादून: मंगलवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा युवा राज्य आंदोलनकारी एवं सचिवालय संघ के पूर्व उपाध्यक्ष समीक्षा अधिकारी रहे संदीप चमोला के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि संदीप चमोला बहुत नेक व्यक्ति थे और हमेशा मीटिंग आदि से लेकर शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का कार्य करते थे। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि संदीप चमोला ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने धरना-प्रदर्शन के साथ जेल जाने से लेकर सभी धरने प्रदर्शनों व रैलियों में भाग लिया इस में वह चोटिल भी हुए। वह भाजपा के युवा मोर्चा में चमोली के जिला अध्यक्ष रहे। बाद में जिला पंचायत सदस्य भी रहे उसके बाद राज्य आंदोलनकारी कोटे से सचिवालय सेवा में चयनित हुए।
रामलाल खंडूड़ी व ललित जोशी व खिलाफ सिंह के साथ जीतमणी पैन्यूली ने अपने बीच के साथी के जाने पर कहा कि उन्हें गहरा धक्का लगा है। हाल में उन्हें मातृ शोक हुआ था और अब वे भी विदा हो गए हैं। प्रदीप कुकरेती ने बताया कि अभी 20-25 दिन पूर्व ही उन्हें मातृ शोक हुआ था और कल स्वयं इस संसार से चले गये। स्वर्गीय चमोला देहरादून कांवली रोड के दत्ता एनक्लेव में रहते थे और अपने पीछे दो बच्चे और शिक्षिका पत्नी को छोड़ गये हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा क़ी शांति क़ी प्रार्थना की और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसमें ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, सुशीला बलूनी, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, गणेश शाह, ललित जोशी, चन्द्र किरण राणा, प्रमोद पंत, जयदीप सकलानी, खिलाफ सिंह बिष्ट, जीतमणी पैन्यूली, यशवंत रावत, दीपक बर्थवाल, सुरेश कुमार, गणेश डंगवाल, मोहन खत्री, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, अरुणा थपलियाल, राकेश नौटियाल, प्रभात डन्ड्रियाल एवं अरुण थपलियाल (काली), राकेश नौटियाल, वीरेन्द्र सकलानी, वेदा कोठारी, गौरव खंडूड़ी, सुरेश नेगी और सुशील चमोली शामिल रहे।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!