Dehradun News: रिटायर्ड आईएएस सुशील कुमार ने उत्तराखंड के निर्वाचन आयुक्त पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जैसा कि आपको ज्ञात है राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और पिछले आठ महीनों से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त था। राज्य में समय पर स्थानीय निकाय चुनाव न होने तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त पद रिक्त होने का मामला उत्तराखंड हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है, जहां सरकार ने पांच सितंबर से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त की तैनाती की बात कही थी।
उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुशील कुमार पिछले साल गढ़वाल मंडल आयुक्त पद से सेवानिवृत हुए थे। शासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बाद अब पंचायत और निकाय चुनाव की दिशा में तेजी से बढ़ने के आसार बने हैं। यह अलग बात है कि ओबीसी आरक्षण का मामला विधेयक के प्रवर समिति को भेजने के बाद लटक गया है।
गुरुवार को शासन ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति का आदेश जारी किया और सुशील कुमार ने आयोग के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण भी कर लिया।
कौन हैं सुशील कुमार
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में ग्रेजुएशन और आईपी यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से एमबीए किया है। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी देश की सेवा की है।
आईएएस अधिकारी के रूप में सुशील कुमार ने नगर आयुक्त देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे पद संभाले हैं। श्रम और गन्ना आयुक्त के अलावा राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है।