देहरादून: कोरोना महामारी के चलते घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए गुड न्यूज है। सबकुछ ठीक रहा तो तीरथ सरकार जल्द राज्य के सरकारी स्कूलों में 11वीं-12वीं की पढ़ाई कर रहे सभी स्टूडेंट्स को टैबलेट देगी। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देश पर शिक्षा महकमा इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। राज्य के सरकारी स्कूलों में फिलहाल ग्यारहवीं और बारहवीं में 1.36 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं और स्कूल बंद होने से ऑनलाइन पढ़ाई ही विकल्प है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है उसके बाद सीएम और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। प्रस्ताव सिरे चढ़ा तो इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों मे सामान्य टैब वितरित किया जाएंगे और जहां इंटरनेट का नेटवर्क अभी बेहतर नहीं है वहाँ एज्युकेशन स्टडी मैटिरियल ऑफ़लाइन मोड में अपलोड कर टैबलेट बाँटे जाएंगे।