Good News: सोमवार को बना टीकाकरण का रिकार्ड पर one day wonder नहीं लगातार ऐसा हुआ तो सबसे पहले टोटल टीकाकरण वाले राज्यों में खड़ा होगा उत्तराखंड

file photo
TheNewsAdda

देहरादून: अब तक टीकाकरण की दौड़ में फीसड्डी दिख रहे उत्तराखंड ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बना डाला है। रिकॉर्ड ये कि राज्य के 851 वैक्सीन केन्द्रों पर एक दिन में 1.13 लाख टीके लगाए गए। इंटरनेशनल योगा डे पर शुरू हुआ ये महाभियान अगले चार दिनों तक ऐसे ही चलेगा और हर दिन टारगेट एक लाख प्लस टीकाकरण का रहेगा।


प्रदेश में अभी तक 18-44 आयुवर्ग में सिर्फ 7.9 लाख लोगों को ही एंटी कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल पाई है। जबकि इस कैटेगरी में मात्र 30 हजार को डबल डोज लग पाई है। प्रधानमंत्री मोदी के वादे अनुसार 21 जून से राज्य को मुफ़्त वैक्सीन मिलने लगी है और इसी का असर है कि टीकाकरण रफ्तार पकड़ने लगा है। इस साल 16 जनवरी से देश के साथ प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ था लेकिन 21 जून का दिन पहला मौका था जब राज्य ने एक लाख प्लस वैक्सीन लगाई। वरना अप्रैल के बाद से लगाकर टीकाकरण की रफ्तार वैक्सीन के अभाव में रेंग रही थी।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!