
लालकुआं/देहरादून: ऐसा लगता है कि डबल इंजन सरकार में विकास की कहानी सुनाते-सुनाते मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे के बहाने भाजपा हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण से अपनी चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी कर चुकी है। अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्रिकेट का बल्ला भांजते हुए चुनावी मौसम में रोजगार, विकास, किसान और महंगाई जैसे मुद्दों पर बहस की खुली चुनौती दी है।
एक वीडियो जारी कर हरदा ने कहा है कि भाजपा और भाजपा वाले विकास, लोक कल्याण, रोजगार और महंगाई पर किसने सरकार में रहते क्या किया इसका खेल खेलो।
रावत ने कहा कि भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी का झूठ गढ़कर उनकी दाढ़ी वाली फोटो वायरल कर दी है लेकिन दाढ़ी वाली फोटो में तो प्रधानमंत्री मोदी भी बहुत जचेंगे लेकिन हम वह खेल खेलना नहीं चाहते।